
पलवल, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया है कि जिले के सभी नागरिक अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए सीधे जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन तत्परता से हर शिकायत का निवारण करेगा। इसके लिए आप जिला प्रशासन के फोन नंबर 298160, 298051, 248901 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या dcpwl@hry.nic.in ईमेल पर अपनी समस्या भेज सकते हैं। साथ ही, सोशल मीडिया पर @dcpwl और @DrHarishIAS को टैग कर भी अपनी समस्याएं साझा की जा सकती हैं, जिन पर समय रहते कार्रवाई की जाएगी।