पलवल, शहरवासियों की सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद पलवल ने दो महत्वपूर्ण लोकहित योजनाओं को हरी झंडी दी है। नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल के अनुसार, अब नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण तथा बंदरों के बढ़ते उपद्रव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
पहली योजना में नगर क्षेत्र के कुत्तों की अनियंत्रित संख्या पर नियंत्रण, रेबीज जैसी बीमारियों से सुरक्षा, और बच्चों व बुजुर्गों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए नसबंदी और टीकाकरण की प्रक्रिया वैज्ञानिक एवं मानवीय तरीके से चलाई जाएगी।
दूसरी योजना के तहत बंदरों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू होगी, ताकि स्कूलों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इन कार्यों को एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के अनुसार और पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया के तहत लागू किया जाएगा।
डॉ. यशपाल ने बताया कि ये योजनाएं सिर्फ कानूनन जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नागरिकों की लंबे समय से की जा रही मांगों का जवाब हैं। इससे पलवल न केवल स्वच्छ और सुरक्षित बनेगा, बल्कि अन्य नगर परिषदों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत होगा।