पलवल में 24 नवंबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम की जानकारी उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने एक समीक्षा बैठक के दौरान दी। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यह आयोजन ‘विकसित भारत पदयात्रा’ पहल के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसे माई भारत के माध्यम से केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय देशभर में आगे बढ़ा रहा है। इस पहल का मकसद युवाओं में राष्ट्रप्रेम, जनभागीदारी और राष्ट्रीय एकता को सशक्त करना है। यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भी समर्पित है।
जिला स्तर पर सभी संसदीय क्षेत्रों में इस तरह की पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं। पलवल में यात्रा का शुभारंभ सुबह 11 बजे कमेटी चौक से होगा और नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में इसका समापन किया जाएगा, जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
उपायुक्त ने विद्यालयों, महाविद्यालयों और युवा संगठनों से विशेष अपील की है कि वे बड़ी संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। पदयात्रा के दौरान नशा मुक्ति का संदेश भी आमजन तक पहुंचाया जाएगा। आयोजन की समन्वय जिम्मेदारी एसडीएम ज्योति को सौंपी गई है।