
पलवल, हरियाणा में जुलाई को आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा पलवल जिले में शांति और अनुशासन के साथ संपन्न हुई। जिला प्रशासन की सक्रिय भागीदारी और सरकार द्वारा दी गई निःशुल्क परिवहन सुविधा ने इसे सुगम और व्यवस्थित बनाने में अहम भूमिका निभाई।
परीक्षा के लिए जिले में कुल 32 केंद्र बनाए गए थे, जहां 34,564 में से 32,145 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं की निगरानी की और स्वयं फील्ड में मौजूद रहकर प्रबंधों की समीक्षा की।
डॉ. वशिष्ठ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के तहत हर स्तर पर प्रभावी और संवेदनशील प्रबंधन किया गया। रोडवेज की बस और शटल सेवाओं से परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। प्रशासनिक टीम द्वारा सभी केंद्रों पर निगरानी और सहयोग सुनिश्चित किया गया।
112 हेल्पलाइन बनी सहारा
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि 112 सेवा ने कई परीक्षार्थियों की सहायता की, जिसमें परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने, बस सुविधा दिलाने और रास्ता बताने जैसी मदद शामिल रही। 15 से अधिक अभ्यर्थियों ने इस सेवा का लाभ उठाया।
उपस्थित परीक्षार्थियों का डेटा इस प्रकार रहा:
- 26 जुलाई, प्रथम सत्र: 7978 उपस्थिति, 647 अनुपस्थित
- 26 जुलाई, द्वितीय सत्र: 8058 उपस्थिति, 631 अनुपस्थित
- 27 जुलाई, प्रथम सत्र: 8037 उपस्थिति, 588 अनुपस्थित
- 27 जुलाई, द्वितीय सत्र: 8072 उपस्थिति, 553 अनुपस्थित
उपायुक्त ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पलवल ने एक बार फिर बेहतरीन समन्वय और सुशासन की मिसाल पेश की है।