पलवल, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिले में लगातार विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। खनन महानिदेशक के निर्देशों पर जिला प्रशासन पूर्ण सतर्कता के साथ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर अमल कर रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला खनन विभाग की टीमें खनिज ले जाने वाले वाहनों की लगातार जांच कर रही हैं और बिना ई-रवाना बिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसके साथ ही टास्क फोर्स द्वारा नियमित छापेमारी की जा रही है, जिसमें पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारी शामिल रहते हैं। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जाती है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी प्रमुख मार्गों और हाइवे पर निगरानी बढ़ा दी गई है। सभी वाहन चेक पोस्टों पर गहन जांच की जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि अवैध खनन गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए।