
पलवल, हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सेक्टर-2 में प्रस्तावित आधुनिक अग्निशमन केंद्र का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। करीब डेढ़ एकड़ भूमि पर पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह केंद्र आगजनी की घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण में मददगार साबित होगा।
कार्यक्रम में पहुंचे खेल मंत्री का HUDA और जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पलवल में विकास कार्य तेज़ रफ़्तार से हो रहे हैं और हर वादा समय पर पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिले को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन समेत हर क्षेत्र में नई सुविधाएँ मिल रही हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने भी कहा कि नया फायर स्टेशन शहर की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा। वहीं मंत्री ने लोगों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि हर गली, मोहल्ला और वार्ड में नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तो पलवल जल्द ही स्वच्छ और विकसित शहरों में शुमार होगा।
समारोह में मनोज सैनी, विकास ढांडा, लेखराम, नवीन पाल, आशा भारद्वाज, इंद्रपाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।