
पलवल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशन में शुक्रवार को पैनल अधिवक्ता भीम सिंह ने राजकीय उच्च विद्यालय सल्लागढ़ में छात्रों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किया। इस शिविर में विद्यार्थियों को नालसा स्कीम 2024, बाल अधिकार, बाल विवाह निषेध कानून, चाइल्ड-फ्रेंडली लीगल सर्विसेज और साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पीएलवी नरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
शिविर में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने लाभ उठाया।
जी.एच. स्कूल में भी जागरूकता शिविर
इसी तरह शनिवार को रेलवे कॉलोनी स्थित जी.एच. स्कूल में वरिष्ठ नागरिकों और विद्यार्थियों के लिए नालसा योजनाओं पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। अधिवक्ता ब्रजेश चौधरी ने पोक्सो अधिनियम, बाल अधिकार और साइबर सुरक्षा के उपायों के बारे में छात्रों को मार्गदर्शन किया। इस शिविर से लगभग 263 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।