
पलवल, यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते प्रभावित गांवों के लोगों और उनके पशुओं के लिए जिला प्रशासन ने मोहना अनाज मंडी में सेफ शेल्टर तैयार किए हैं। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशों पर यहां भोजन, पेयजल और पशु चारा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
चिकित्सक लोगों और पशुओं को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं, वहीं चौकीदारों के माध्यम से ग्रामीणों को राहत और सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। प्रभावित लोग बताते हैं कि प्रशासन की ओर से किए गए राहत कार्यों से उन्हें बहुत मदद मिली है।
इसके अलावा दोस्तपुर, राजूपुर खादर और बागपुर खुर्द समेत कई गांवों में नागरिकों के लिए विशेष चौपाल और केंद्रों को चिन्हित किया गया है, जहां भोजन और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।