जिला पलवल में हाल ही में हुई तेज़ बारिश और जलभराव से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों की मदद के लिए विशेष पहल की है। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी दी कि प्रभावित किसान अब 31 अगस्त 2025 तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी खरीफ फसलों से जुड़े नुकसान के दावे अपलोड कर सकते हैं। यह कदम उन गांवों और किसानों को राहत पहुंचाने के लिए उठाया गया है, जिनकी फसलें मानसून के दौरान बर्बाद हुई हैं।