
पलवल, पलवल सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड की मंडलीय बैठक में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी गन्ना पिराई सत्र में किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने एमडी को मिल की रिकवरी और संचालन को मानक प्रक्रिया के अनुसार बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी कार्य पारदर्शिता के साथ टेंडर प्रक्रिया से ही हों और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी और ईमानदारी से कार्य करें ताकि गन्ना उत्पादकों को लाभ मिल सके।
साथ ही, उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पारंपरिक किस्मों की बजाय सीओ-0118 किस्म की खेती अपनाएं। यह किस्म बेहतर पैदावार, लंबा और मजबूत गन्ना तथा मिलों में उच्च रिकवरी के लिए जानी जाती है। सीओ-0118 से किसान अपनी आय को और मजबूत कर सकते हैं।
बैठक में एमडी द्विजा और शुगर मिल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।