
पलवल, पृथला के विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने जिला सचिवालय में आयोजित ग्रीवेंस कमेटी बैठक में क्षेत्र की बदहाल सड़कों और जलभराव जैसे गंभीर मुद्दे मजबूती से उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का “सबका साथ-सबका विकास” नारा पृथला क्षेत्र में पूरी तरह असफल साबित हो रहा है।
विधायक ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के साथ भेदभाव हो रहा है और प्रशासन उनकी पुरानी मांगों पर भी कार्रवाई नहीं करता। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि प्रोटोकॉल की अनदेखी नहीं चलेगी, क्योंकि वह न केवल विधायक हैं बल्कि विधानसभा की अनुशासन समिति के सदस्य भी हैं।
अलावलपुर, मांदकौल, कटेसरा, सहराला और अन्य इलाकों की जर्जर सड़कों का उल्लेख करते हुए उन्होंने घटिया निर्माण कार्य, गहरे गड्ढों और खुले सीवर ढक्कनों पर सवाल खड़े किए। साथ ही, उन्होंने बताया कि कई जगहों पर पानी भरा रहता है जिससे लोगों की आवाजाही बाधित होती है—खासकर स्कूल जाने वाली छात्राओं की।
पलवल शहर में अवैध कब्जों और नेशनल हाईवे-19 पर बघौला पुल के धीमे निर्माण को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा कि ये जाम का बड़ा कारण बन चुका है।
मीडिया से बात करते हुए तेवतिया ने स्पष्ट किया कि पृथला की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र की समस्याओं को वह विधानसभा से लेकर हर संभव मंच तक पहुंचाएंगे ताकि लोगों को उनका अधिकार मिल सके।