
बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी निवासी भूदेव ने आदर्श नगर थाना में शिकायत दी थी कि 17 जून को उनकी प्रॉपर्टी ऑफिस ‘कोशिक प्रॉपर्टीज’ से एसी, इनवर्टर, बैटरी, स्टेबलाइजर और अन्य सामान चोरी हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि चोर विंडो एसी हटाकर अंदर घुसा था। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने बिहार के रोहतास निवासी सहजाद को ओल्ड रेलवे स्टेशन इलाके से पकड़ा। आरोपी के पास से ₹7000 नकद बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वह पहले भी गिरोहबंदी के केस में जेल जा चुका है। अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।