
फरीदाबाद: थाना सारन क्षेत्र में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी में दर्ज शिकायत के अनुसार, जसवंत नगर की रहने वाली महिला ने बताया कि वह अपने पति से विवाद के चलते चार साल के बेटे संग नीरज नामक व्यक्ति के पास संजय एनक्लेव में रह रही थी। शिकायत में कहा गया कि 13 अगस्त की रात किराए को लेकर हुए विवाद में नीरज ने महिला से मारपीट की और उसके बेटे विशाल की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नीरज (29), निवासी संजय एनक्लेव, को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों साथ रहते थे और अक्सर झगड़े होते थे। घटना की रात आरोपी ने महिला को घर से भगा दिया और बच्चे की हत्या कर दी। नीरज ट्रैक्टर चालक है और बिल्डिंग मटीरियल सप्लाई का काम करता है। आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।