फरीदाबाद, हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद को आधुनिक, स्वच्छ और सुरक्षित शहर के रूप में विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य के तहत उन्होंने सेक्टर-14 के मुख्य द्वार का शुभारंभ किया और ₹1.56 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें सड़क, सीवर और टाइल कार्य शामिल हैं।
विपुल गोयल ने बताया कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी और स्वच्छता व यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर-17 में 92 हाई-डेफिनिशन कैमरे लगाए गए हैं, जो नागरिक सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार पारदर्शी और उत्तरदायी शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का लक्ष्य है कि हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।
विपुल गोयल ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “फरीदाबाद का विकास तभी संभव है जब जनता और प्रशासन मिलकर काम करें।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं।
इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, आरडब्ल्यूए सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

