
नीमका गांव में खेत की पानी की नाली को लेकर हुए झगड़े से जुड़े हत्या केस में क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने एक और आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार, घटना में शिकायतकर्ता का भाई केवेंद्र गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ताजा कार्रवाई में गांव मुझेरी बल्लभगढ़ निवासी सुरेंद्र उर्फ बब्बे (43) को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने झगड़े के दौरान मृतक को पकड़ा था जबकि उसके साथी ने फावड़े से वार किया था। इस मामले में अब तक 5 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। नए आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।