
फरीदाबाद के सेक्टर-64 निवासी नीरज ने थाना आदर्श नगर में शिकायत दर्ज कराई कि 6 सितम्बर को गोदाम की चेकिंग के दौरान सामान कम निकला। जब कर्मचारियों और मैनेजर से पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। संदेह गहराने पर CCTV फुटेज देखी गई, जिसमें मैनेजर को सामान ले जाते हुए पाया गया।
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों – बॉबी ठाकुर (29) निवासी बसेलवा कॉलोनी और विशाल (26) निवासी खंदावली – को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि मैनेजर बॉबी खुद सामान गाड़ी में भरकर ले जाता था और कई बार अपने दोस्त विशाल की मदद भी लेता था।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी में उपयोग की गई गाड़ी, बाइक और 4 बंडल वायर बरामद किए। दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।