
फरीदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था। पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने तेजी दिखाते हुए दो महिलाओं और दो पुरुषों को धर दबोचा।
राजस्थान के बधाना गांव निवासी पीड़ित ने शिकायत दी थी कि वह भिवाड़ी की एक कंपनी में काम करता है। वहीं का उसका परिचित गौरीशंकर उसे फरीदाबाद बुलाकर जाल में फंसा ले आया। योजना के तहत दो महिलाएं और अन्य आरोपी उसे अपने घर ले गए, जहां मारपीट कर झूठे रेप केस का डर दिखाया और ₹10,000 वसूल लिए। साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया गया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पूरी साजिश पीड़ित के सहकर्मी गौरीशंकर और उसकी महिला परिचितों ने रची थी। कार्रवाई के बाद चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन को नीमका जेल भेजा गया जबकि एक आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया।