
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने 11 अगस्त को शहर के बैंक मैनेजर, पेट्रोल पंप मालिक और ज्वेलर्स से जुड़ी बैठक आयोजित की। बैठक में अपराध रोकथाम और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी बैंक, पेट्रोल पंप और आभूषण की दुकानों में उच्च गुणवत्ता वाले नाइट विज़न सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिनकी स्थिति और रिकॉर्डिंग क्षमता की नियमित जांच हो। DVR सुरक्षित स्थान पर रखा जाए और फुटेज का कम से कम एक माह का बैकअप उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि इन प्रतिष्ठानों पर डायल 112, स्थानीय थाना और चौकी के नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हों। साथ ही, प्रशिक्षित और हथियारबंद सुरक्षा गार्ड की तैनाती, कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन, अलार्म सिस्टम की कार्यशीलता और अग्निशमन उपकरणों की समय-समय पर जांच अनिवार्य हो।
ज्वेलर्स ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने का सुझाव दिया, जिस पर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि रात के समय ERV/राइडर पॉइंट्स सुरक्षा के लिए सक्रिय रहेंगे।
बैठक में डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, डीसीपी NIT मकसूद अहमद, एसीपी जितेश मल्होत्रा और अन्य अधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।