
फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए देसी कट्टा रखने और बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के निर्देश पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने 6 अगस्त को नंगला इंक्लेव इलाके से अतुल (20) को देशी कट्टा के साथ दबोचा। जांच में पता चला कि अतुल ने यह हथियार 7000 रुपये में मैनपुरी, उत्तर प्रदेश से रितिक (19) से खरीदा था। तत्पश्चात पुलिस ने रितिक को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
यह कार्रवाई अवैध हथियारों पर पुलिस की निरंतर नजर और सख्ती को दर्शाती है।