
फरीदाबाद पुलिस ने शहर में नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए चार संदिग्धों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने कुल 1.499 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस आयुक्तालय के अपराध नियंत्रण निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच की ऊंचा गांव, सेक्टर-56, सेक्टर-48 और NIT इकाइयों ने यह संयुक्त कार्रवाई की।
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने सेक्टर-56 स्थित आशियाना फ्लैट से राहुल (निवासी सेक्टर 48) को 509 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा। वहीं, सेक्टर-56 ब्रांच ने प्रेमपाल (निवासी राजीव कॉलोनी) को 370 ग्राम गांजा सहित दबोचा। सेक्टर-48 क्राइम ब्रांच ने भगतराम (निवासी सिकरी) को 300 ग्राम गांजा के साथ, जबकि NIT शाखा ने अर्जुन (निवासी करनेरा) को सेक्टर-56 गुरुग्राम नहर के पास से 320 ग्राम गांजा सहित हिरासत में लिया।
चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत संबंधित थानों में केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा चुकी है।