
फरीदाबाद पुलिस ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत अपराधियों पर बड़ा शिकंजा कसा। इस कार्रवाई में 21 घोषित अपराधियों और जमानोत्तर अपराधियों सहित कुल 140 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
अभियान के दौरान पुलिस ने 431 बोतल देशी शराब, 6.5 बोतल विदेशी शराब, 4.650 किलो गांजा, 9 देसी कट्टा, 1 कारतूस, एक चाकू, एक मोटरसाइकिल और एक बैटरी बरामद की। इसके साथ ही जुआ अधिनियम के तहत ₹42,830 भी जब्त किए गए।
यह अभियान शत्रुजीत कपूर IPS, हरियाणा पुलिस महानिदेशक के निर्देश और सतेंद्र कुमार गुप्ता, फरीदाबाद पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। कुल 583 पुलिसकर्मियों की 167 टीमें अलग-अलग स्थानों पर अपराधियों और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई के लिए तैनात की गई थीं।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 55 मामले दर्ज किए। फरीदाबाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अपराध या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 या 9999150000 पर दें। पुलिस 24×7 आपकी सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर है।