
फरीदाबाद पुलिस शहरभर में लगातार जागरूकता पहल चला रही है। इसी क्रम में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने जवाहर नवोदय विद्यालय मोटुका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-21D, NIT-3 और फतेहपुर चंदीला स्कूल में स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) कार्यक्रम के तहत विशेष कक्षाएँ आयोजित कीं।
इन सत्रों में छात्रों को पुलिस व्यवस्था की जानकारी, परेड का प्रशिक्षण, ट्रैफिक नियमों की समझ और नैतिक जिम्मेदारियों से जुड़ी सीख दी गई। इस पहल का मकसद युवाओं में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, सामाजिक चेतना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाकर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है।