
फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने 1 अक्टूबर को नीमका गांव निवासी 33 वर्षीय ब्रिजेश को अग्रवाल धर्मशाला, बल्लभगढ़ के पास से गिरफ्तार किया। जांच में उसके पास से एक देशी पिस्टल और 7 कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में सामने आया कि ब्रिजेश ने यह हथियार 50,000 रुपये में अजनबी से खरीदा था। आरोपी ऑटो चालक है। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेजा गया।