
फरीदाबाद: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध के बीच, फरीदाबाद पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में थाना ओल्ड फरीदाबाद की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध पटाखे बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर को शिवम शर्मा, जो सेक्टर-18 ओल्ड फरीदाबाद के निवासी हैं, को पुलिस ने उनके बसेलवा कॉलोनी स्थित दुकान से करीब 64 किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने दिवाली के मौके पर पटाखे बेचने के लिए स्टॉक किया था।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाईयों से नियमों का उल्लंघन रोकने में मदद मिलेगी और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित होगी।