
फरीदाबाद में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में महिला ERV और दुर्गा शक्ति टीमें दिन-रात तैनात हैं। जुलाई महीने में इन टीमों ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए रात के समय रास्ता भटक चुकी या साधन न मिलने के कारण असहाय 32 महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ, ज़मीनी स्तर पर भी त्वरित सहायता पहुंचाने का कार्य जारी है। ERV और दुर्गा शक्ति की मोबाइल यूनिट्स, विशेषकर रात के समय सक्रिय रहती हैं, ताकि कोई भी महिला असहाय न महसूस करे।
इसके तहत, जून में भी 32 महिलाओं को इसी तरह सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया गया था। अधिकारियों ने संबंधित टीमों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करें और ज़रूरतमंद महिलाओं या बच्चों को बिना किसी देरी के सहायता प्रदान करें।
अगर किसी महिला को देर रात सार्वजनिक साधन उपलब्ध नहीं है या वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है, तो वह तुरंत कंट्रोल रूम के नंबर 9999150000 या 0129-2227200 पर संपर्क कर सकती है। निकटतम ERV, दुर्गा शक्ति या PCR वाहन उस तक पहुँचकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।