
फरीदाबाद: थाना भूपानी में अमन, निवासी टिकावली गांव, ने शिकायत दर्ज कराई कि 11 जुलाई को उसकी मनी ट्रांसफर की दुकान पर तीन युवक आए और आधार कार्ड से पैसे निकालने का झांसा देकर 37,200 रुपये लूटकर ले गए।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अपराध शाखा सेक्टर-30 ने तेज़ कार्रवाई करते हुए मनीष (गांव लोहिना), दीपक और राहुल (गांव दिघौट, पलवल) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि रोहित ने पूरी योजना बनाई थी। उसने मनीष, दीपक, राहुल और सचिन को अपनी गाड़ी में बैठाकर दुकान तक पहुंचाया। सचिन और रोहित ने दुकान का रैंकी किया और बाकी तीनों अंदर जाकर पैसे लूट लाए। रोहित और सचिन की तलाश जारी है।
आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।