
फरीदाबाद के एस.जी.एम. नगर निवासी कुलदीप के घर 16 सितम्बर को चोरी हुई थी। बाहर से लौटने पर उन्होंने पाया कि नकदी व जेवर गायब हैं। पुलिस जांच में पता चला कि जवाहर कॉलोनी के ज्वेलर अन्ना साहिब (49) ने चोरी के गहने खरीदे थे और उन्हें नए गहनों में बदलकर बेच दिया। अपराध शाखा सेक्टर-85 ने उसे गिरफ्तार कर 1 लाख रुपये बरामद किए। इससे पहले पुलिस चार चोरों समेत कुल पांच आरोपियों को पकड़ चुकी है।