
फरीदाबाद के ग्रीनफिल्ड कालोनी निवासी व्यक्ति की शिकायत पर क्राइम ब्रांच NIT टीम ने शीशपाल (60) को गिरफ्तार किया है।
शिकायत में बताया गया कि 7 फरवरी को शिकायतकर्ता अपनी जमीन की चारदीवारी करवा रहे थे, तभी शीशपाल के साथियों ने लोहे की पाइप और डंडों से उन पर और उनके पिता पर हमला कर दिया।
पूछताछ में सामने आया कि यह हमला लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद की वजह से किया गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पहले भी इस मामले में 10 अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।