
फरीदाबाद: NIT फरीदाबाद की एक महिला ने साइबर थाना में शिकायत दी कि ठगों ने टेलिग्राम के जरिए संपर्क किया और अधिक पैसे कमाने का झांसा देकर उससे 8,88,497 रुपये ठग लिए। महिला ने बताया कि उन्हें विभिन्न टास्क कराने का बहाना बनाकर पैसे ऐठे गए।
साइबर थाना NIT की टीम ने जांच के बाद मनीष गुप्ता (प्रताप कॉलोनी, हरनाथपुरा, जयपुर) और गणेश कुमार कुमावत (गांव जिलोई, जयपुर) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि मनीष का बैंक खाता ठगी के 2,50,000 रुपये प्राप्त करने में इस्तेमाल हुआ और गणेश ने खाता ठगों को उपलब्ध कराया।
दोनों आरोपी B.Com पास हैं। अदालत में पेश करने के बाद उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।