
फरीदाबाद: साइबर थाना NIT ने एक बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए आरोपी मोनिक पवार (22) को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि 27 मार्च को उसे पार्ट-टाइम जॉब का मैसेज आया। ठगों ने उसे टेलिग्राम ग्रुप में जोड़कर गुगल मैप रेटिंग टास्क दिया और ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिखाया।
लालच में आकर पीड़ित ने कुल ₹4,06,500 ट्रांसफर कर दिए, लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। जांच में पता चला कि मोनिक खातों को ऑपरेट कर पैसों को नेट बैंकिंग के जरिए दूसरी जगह ट्रांसफर करता था और नकद निकालकर अन्य ठगों को देता था।
साइबर थाना की कार्रवाई में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।