
फरीदाबाद के आर्य नगर निवासी एक युवक ने साइबर थाना बल्लभगढ में शिकायत दर्ज कराई कि उसे व्हाट्सएप पर “घर बैठे कमाई” का मैसेज मिला। लिंक के जरिए जुड़ने के बाद उसे टास्क करने के लिए कहा गया। शुरुआत में ठगों ने दो बार कुछ पैसे लौटाए, लेकिन लालच में आकर युवक ने कुल 2,19,100 रुपये ठगों के खाते में भेज दिए।
साइबर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी श्यामसुंदर (19), हनुमानगढ़, राजस्थान निवासी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि श्यामसुंदर ने खाता धारक साहिल के जरिए ठगों तक पैसे पहुंचाए। पहले ही सचिन और साहिल को गिरफ्तार किया जा चुका है। श्यामसुंदर DMLT की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है।