
फरीदाबाद के सेक्टर-89 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दर्ज कराई कि उसे व्हाट्सएप पर पार्ट-टाइम जॉब का मैसेज आया। इसके साथ भेजे गए लिंक के जरिए उसे “न्यूजीलैंड गोल्ड ग्रुप” में जोड़ा गया, जहाँ लोग रोज पैसा लगाकर लाभ के बारे में साझा करते थे। ठगों ने बिडिंग के नाम पर उससे 7,90,687/- रुपये ठग लिए।
पुलिस ने मामले में अमृतपाल (24) सिंह, युगम (23) और संजीव कुमार (50) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि अमृतपाल ने खाताधारक विकाश से बैंक खाते ले रखे थे और जमा राशि निकालकर युगम और संजीव को देते थे। युगम और संजीव जिरकपुर में ऑनलाइन ट्रेडिंग और शेयर मार्केट निवेश का कार्यालय चलाते हैं, जहाँ अमृतपाल काम करता था।
पहले भी मामले में व्हाट्सएप मैसेज भेजने वाले और खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।