
फरीदाबाद: 3 अक्टूबर की रात सेक्टर 46 पुलिस टीम गस्त पर थी, तभी सेक्टर 45 में खेडा देवता के पास खड़ी एक गाड़ी में दो व्यक्ति, कुनाल (38) और माधो शर्मा (29), शराब पीते पकड़े गए। जब पुलिस ने शराब पीने से रोका, तो दोनों ने पुलिस के साथ झगड़ा किया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त की। जांच में पता चला कि दोनों आरोपी मानव रचना यूनिवर्सिटी के होटल मैनेजमेंट के प्रोफेसर हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।