
फरीदाबाद पुलिस ने अपराध पर शिकंजा कसते हुए सूदखोरी से जुड़े मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। दुकानदार से जबरन ब्याज वसूलने और मारपीट करने के आरोप में पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने मोनू भाटी और विपिन कुमार को दबोच लिया।
शिकायतकर्ता नरेश ने बताया कि दोनों आरोपी उसे ऊंचे ब्याज पर दिए गए पैसों को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे और न चुकाने पर उस पर हमला कर दिया। जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से ऊंची ब्याज दर पर पैसा देकर लोगों को प्रताड़ित करते आ रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि सूदखोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।