
फरीदाबाद, 16 जुलाई:
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, फरीदाबाद द्वारा डीपीएसजी पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड में तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर और बेसिक कोर्स (स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन) की शुरुआत की गई। शिविर का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या माया विजयन ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग सिर्फ एक गतिविधि नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है — जिसमें अनुशासन, समर्पण और नि:स्वार्थ सेवा की भावना को प्रमुखता दी जाती है।
माया विजयन ने यह भी कहा कि आपदाओं से निपटने से लेकर समाज सेवा तक, स्काउट्स और गाइड्स की भूमिका सदैव प्रेरणादायक रही है। उन्होंने छात्रों को इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाने और अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
शिविर में कुल 250 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, जिनमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रतिभागी शामिल हैं। कैंप में विद्यार्थियों को स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों के साथ-साथ झंडा गीत, प्रार्थना, शपथ, नियम, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन जैसी उपयोगी एवं जीवनोपयोगी जानकारी दी जा रही है।
प्रशिक्षण सत्रों का संचालन अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है, जिनमें प्रमुख नाम सरोज बाला (डीओसी गाइड), देशराज (डीओसी स्काउट), मनीराम कौशल (डीटीसी स्काउट), योगेंद्र कुमार (डीओसी स्काउट पलवल) तथा अन्य जिला स्तरीय प्रशिक्षक जैसे शशिबाला, मोनिका, विजय कुमार, तिलक राज, मनोज शास्त्री, देवेंद्र गौड़, ओयम और सोनिया शामिल हैं।
शिविर के आयोजन का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि एक ऐसे नागरिक का निर्माण करना है जो आत्मनिर्भर, संवेदनशील और समाज के लिए उत्तरदायी हो।