
फरीदाबाद के मोहला गांव में 4 अगस्त को झाड़ियों से एक अज्ञात शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। अपराध शाखा AVTS की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव निवासी नितिन (22) को दबोच लिया। जांच में पता चला कि उसने अपने भाई निखिल और साथी सुरेश संग मिलकर 3 अगस्त की रात मृतक के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को बाद में सड़क किनारे फेंक दिया गया। सुरेश पहले ही पकड़ा जा चुका है। नितिन को अदालत में पेश कर पुलिस ने 2 दिन का रिमांड लिया है।