
फरीदाबाद: दुर्गा विहार, लक्कड़पुर के जुगल ने थाना सराय ख्वाजा में शिकायत दर्ज कराई कि 11/12 अगस्त की रात, वह अपने दोस्त के साथ बल्लभगढ़ से पहलादपुर जा रहे थे। मथुरा-दिल्ली रोड, सेक्टर 37 के पास अचानक 4-5 लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट कर मोबाइल और मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए।
पुलिस ने अपराध शाखा बॉर्डर की कार्रवाई में अजय (22) निवासी धानौरी, गौतमबुद्ध नगर, यूपी और गोलू (29) निवासी भीम बस्ती, सेक्टर-18, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों बेरोजगार और नशे के आदी हैं। वारदात को नशे की आवश्यकता के चलते अंजाम दिया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।