
फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच AVTS भूपानी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। डबुआ कालोनी के निवासी आकाश ने शिकायत दी थी कि उनकी मोटरसाइकिल 11 सितंबर को TMB बैंक, नीलम बाटा रोड के सामने चोरी हो गई थी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आकिब हकला (25) निवासी धौज, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
क्राइम ब्रांच की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से चोरी का मामला सुलझा।