फरीदाबाद के सेक्टर-58 निवासी सोनू ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि 16 अगस्त 2024 को जब वह झाड़सैतली ट्रांसपोर्ट नगर से काम निपटाकर लौटे, तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। मामला सेक्टर-58 थाने में दर्ज किया गया।
क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी अदनान मंसूरी (22), निवासी स्वासपुर, संभल (उत्तर प्रदेश), वर्तमान में गोपी कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद, को प्याली चौक से दबोचा।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक निजी कंपनी में कार्यरत है और घर से ऑफिस आने-जाने के लिए उसने बाइक चोरी की थी। पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है।
अदनान को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

