
डीसीपी साइबर अभिषेक जोरवल के मार्गदर्शन में साइबर थाना टीम ने लगातार अभियान चलाकर ठगों पर नकेल कसी है। 20 से 26 सितम्बर के बीच 12 मामलों की जांच पूरी करते हुए 32 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने ₹87.65 लाख की बरामदगी की है।
इसके अलावा 392 शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ₹4.05 लाख वापस दिलवाए गए और ₹4.92 लाख की राशि संदिग्ध खातों में फ्रीज कर दी गई।
गिरफ्तार आरोपियों में कई नाम सामने आए हैं, जिन पर ठगी के अलग-अलग तरीके अपनाने के आरोप हैं। पुलिस के मुताबिक अधिकांश मामलों में लोगों की जागरूकता की कमी का फायदा उठाकर ठग सक्रिय रहते हैं।
साइबर अपराधी अकसर क्रेडिट कार्ड, बीमा, बिजली-पानी बिल, निवेश योजनाओं और लालच भरे ऑफर का सहारा लेकर लोगों से धोखाधड़ी करते हैं।
👉 पुलिस की अपील: अनजान कॉल, लिंक और लालच से सावधान रहें। ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या शिकायत www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं।