फरीदाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने 11 महीने से फरार हत्या के आरोपी प्रवीन, निवासी ऊँचा गांव, को गिरफ्तार किया है।
थाना आदर्श नगर में दर्ज मामले के अनुसार, जनवरी में युवक चेतन की हत्या के मामले में प्रवीन व उसके साथियों पर आरोप था। पूछताछ में सामने आया कि आपसी विवाद के दौरान चेतन की हत्या चाकू से की गई थी। आरोपी के तीन साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। प्रवीन को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

