
फरीदाबाद: एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर-81 के एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई कि उसे 13 जुलाई को व्हाट्सएप पर चालान पेंडिंग होने का एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही उसका मोबाइल हैक हो गया और खाते से ओटीपी के जरिए ₹43,232 निकाले गए, जिनसे ऑनलाइन शॉपिंग की गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने नोएडा निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ठग गिरोह से जुड़ा था और उनके जरिए ऑर्डर किए गए सामान को प्राप्त कर रहा था। आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की गई।