फरीदाबाद: साइबर अपराध और महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने सोशल मीडिया के ज़रिए युवती को ब्लैकमेल कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
शिकायत के अनुसार, NIT क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की बातचीत टेलीग्राम पर एक व्यक्ति से होती थी। आरोपी ने उसकी फेक अश्लील तस्वीर तैयार कर उसे भेजी और तस्वीर हटाने के नाम पर दबाव बनाकर होटल बुलाया, जहां उसने युवती के साथ जबरदस्ती की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रणवीर उर्फ साहिल मलिक (26), मूल रूप से कटिहार, बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में छतरपुर, दिल्ली में रह रहा था। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया।
आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

