
पलवल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (पंचकुला) की सदस्य सुमन राणा ने बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर का अचानक निरीक्षण किया। उनके साथ जिला बाल कल्याण अधिकारी, बाल अधिकार संरक्षण अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी और शक्ति वाहिनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
टीम ने कक्षाओं, छात्रावास और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और छात्रों से उनके अध्ययन व आवास संबंधी अनुभव साझा करने को कहा। बच्चों की समस्याओं को समय पर हल करने के लिए विद्यालय स्टाफ को निर्देशित किया गया और उन्हें छात्रों की भलाई के लिए प्रोत्साहित किया गया।
सुमन राणा ने बच्चों से कहा कि किसी भी कठिनाई या अनुचित व्यवहार को अपने मन में दबाएं नहीं, बल्कि अपने परामर्शदाता या नजदीकी पुलिस/चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से तुरंत साझा करें। उन्होंने लैंगिक अपराधों, पोक्सो एक्ट-2012 और बाल विवाह रोकने के उपायों पर भी बच्चों को जागरूक किया।
विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों की शिक्षा, सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की टीम ने सराहना की। निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यार्थियों के साथ भोजन किया और छात्रावास की साफ-सफाई व सुविधाओं की समीक्षा की। टीम ने स्कूल स्टाफ को छात्र हित में निरंतर योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया और आशा जताई कि विद्यालय भविष्य में भी बच्चों के सर्वोत्तम हित में काम करता रहेगा।