
फरीदाबाद: साइबर थाना NIT में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि 20 सितंबर 2024 को उसे एक फोन कॉल आई, जिसमें उसकी बेटी के पास ड्रग्स होने की झूठी जानकारी दी गई। इसके बाद ठगों ने उससे 64,000 रुपये की धोखाधड़ी की। मामले की जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बजरंगी और विश्वजीत (गांव गोडीह, जिला शेखपुरा, बिहार) तथा रामप्रीत पासवान (गांव हरीपुर, जिला नालंदा, बिहार) शामिल हैं। जांच में पता चला कि विश्वजीत ने अपने भाई बजरंगी का बैंक खाता खुलवाया था, जिसे रामप्रीत के पास सौंप दिया गया था। ठगी की रकम सीधे बजरंगी के खाते में आई थी।
आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।