
सोनीपत, 11 सितंबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने गुरुवार को सेक्टर-7 स्थित पार्टी कार्यालय से एक राहत वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन गुरदासपुर (पंजाब) भेजा गया है, जहां हाल ही में आई बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। यह सोनीपत से भेजा गया तीसरा राहत ट्रक है।
इस ट्रक में 500 खाद्य पैकेट (आटा, चावल, दाल, चीनी व हल्दी जैसी आवश्यक सामग्री), 500 मेडिकल किट और 500 तिरपाल शामिल किए गए हैं। बडौली ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार, भाजपा संगठन और कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़े हैं और हर संभव सहायता जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही पंजाब व हिमाचल प्रदेश के लिए 3100 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा कर चुके हैं। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पड़ोसी राज्यों की मदद के लिए 5-5 करोड़ रुपये की सहायता दी है।
बडौली ने कहा कि हरियाणा सरकार न केवल बाहर राज्यों को सहयोग कर रही है, बल्कि प्रदेश के किसानों के नुकसान का आकलन कर मुआवजे की प्रक्रिया भी शुरू कर चुकी है। उन्होंने जनता व सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे भी राहत कार्यों में आगे आएं, ताकि प्रभावित लोग जल्द सामान्य जीवन में लौट सकें।
इस मौके पर विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।