
सोनीपत, सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) ने अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसते हुए गांव मनौली और बाजिदपुर सबौली में कार्रवाई की। उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देश पर डीटीपी नीलम शर्मा के नेतृत्व में टीम ने मनौली के नियंत्रित क्षेत्र में करीब 126 वर्ग मीटर पर बने दो कमरे और बाजिदपुर सबौली की राजस्व भूमि पर बने अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया।
डीटीपी नीलम शर्मा ने नागरिकों से अपील की कि अवैध कॉलोनियों में भूखंड न खरीदें, क्योंकि वहां सरकार की ओर से सड़क, पानी, सीवरेज और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जातीं। उन्होंने कहा कि जमीन खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें कि कॉलोनी स्वीकृत है या नहीं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण शुरू करने से पहले एसएमडीए से अनुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति के बनाए गए ढांचे किसी भी समय गिराए जा सकते हैं। जानकारी के लिए आमजन एसएमडीए कार्यालय, सेक्टर-12, सोनीपत से संपर्क कर सकते हैं।
तोड़फोड़ की यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार (PWD विभाग), एसएमडीए इंफोर्समेंट टीम और पुलिस की मौजूदगी में पूरी की गई।