
गोहाना (सोनीपत), 07 अक्टूबर। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार को सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा गोहाना पहुंचे और समाज के उत्थान का संदेश दिया। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मंत्री ने वाल्मीकि त्रिकालदर्शी सोसायटी को 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि वाल्मीकि जी के आदर्श आज भी जीवन और समाज को सही दिशा दिखाते हैं। रामायण केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शन है।
मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार महर्षि वाल्मीकि जी के विचारों से प्रेरणा लेकर वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है, जैसे मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना, अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना और मेधावी छात्रवृत्ति योजना।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों को अपनाकर समाज में अच्छाई, समरसता और सेवा की भावना फैलाएं। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिले के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।