
पलवल, 17 सितम्बर। श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल (स्थापना वर्ष 1954) की विशेष बैठक सेठ चुन्नी लाल अग्रवाल धर्मशाला, दरवार कुआं में हुई। अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता और महामंत्री शैलेंद्र सिंगला के संचालन में हुई इस बैठक में तय हुआ कि जयंती समारोह का प्रथम चरण 22 सितम्बर से प्रारंभ होगा।
प्रभात फेरी सुबह 5 बजे महाराजा अग्रसेन द्वार, मीनार गेट से निकाली जाएगी, जो 6 बजे खेडेवालान धर्मशाला स्थित अग्रसेन मंदिर पर सम्पन्न होगी। उसी दिन सुबह 10 बजे हवन यज्ञ का आयोजन होगा। इसके बाद 24 सितम्बर को मीनार गेट पर सायं 6 बजे दीपोत्सव समारोह रखा गया है।
जिम्मेदारियों का बंटवारा भी किया गया—प्रभात फेरी का संयोजन केएल गुप्ता व जयहिंद बंसल, हवन यज्ञ का संचालन गुलशन गोयल व यशपाल गोयल तथा दीपोत्सव समारोह का दायित्व महिला इकाई संयोजक कविता मंगला को सौंपा गया।
महाराजा अग्रसेन प्रतिमा व द्वार का नवीनीकरण समाजसेवी भजनलाल और उनकी टीम निजी कोष से कर रहे हैं, जिसके लिए कार्यकारिणी ने उनका आभार जताया।