
20 सितंबर 2025 को महिला थाना बल्लबगढ़ में सेवा पखवाड़ा के तहत बी.के. अस्पताल, फरीदाबाद की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मचारी, आमजन, सरपंच, छात्र-छात्राएँ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदाताओं के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। थाना प्रबंधक अफसर नि. सुनीता देवी ने भी स्वयं रक्तदान किया। इस शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जिसमें 12 यूनिट पुलिस कर्मचारियों और 28 यूनिट आमजन द्वारा दान किए गए।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़, श्री राजकुमार वालिया, भी उपस्थित रहे।